कोविशील्ड टीके की दो डोज की समय सीमा बढ़ाकर 12-16 सप्ताह करने पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर हो गयी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, जब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार वैक्सीन के डोज की अवधि बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर रही है, तो वही वैक्सीन के डोज की अवधि को यूके घटाकर 8 सप्ताह कर रहा है.

उन्होंने कहा, मैं वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की तरह अनुमान लगाने में सक्षम नहीं हूं, लेकिन मेरी मोदी सरकार से विनम्र अपील है कि कृपया खेल न खेलें. सरकार एक जाल बिछा रही है जिसमें वैज्ञानिक और विशेषज्ञ बझेंगे और दोष उन पर डाल देगी.

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने एक सरकारी पैनल की सलाह पर कोविशील्ड टीके की दो डोज लगवाने के बीच के समय को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह करने का फैसला लिया है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ने बताया कि यह फैसला विज्ञान आधारित फैसला है और इस विश्वास के साथ लिया गया है कि इससे कोई अतिरिक्त खतरा नहीं होगा.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड के दो डोज के बीच समयांतर फिलहाल 6 से 8 सप्ताह का है. हैदराबाद स्थित कंपनी भारत बायोटेक द्वारा देश में विकसित कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके कोविशील्ड का उत्पादन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है और देश में टीकाकरण में दोनों का उपयोग हो रहा है.

Also Read: Corona Latest Update : कोरोना के मामले न छिपायें राज्य सरकार, गांव पर हो फोकस, हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी

विभिन्न राज्यों में टीकों की कमी की खबरों के बीच केन्द्र सरकार ने यह फैसला लिया है। कुछ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने यह भी कहा है कि टीके की कमी के कारण उन्हें 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण स्थगित करना पड़ा है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra