नयी दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7,135 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. सबसे सुखद जो खबर है वह यह है कि एक्टिव केस और स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. आज के आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा एक्टिव केस से 8,550 अधिक है. पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना के एक्टिव केस से ज्यादा स्वस्थ होने वाले मामले सामने आ रहे हैं.

हालांकि पिछले 24 घंटों में देश में सबसे ज्यादा 11,458 मामले सामने आये , जिसकी बदौलत भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के पार चला गया है और भारत कोरोना संक्रमितों के मामले में अब विश्व में चौथे नंबर पर आ गया है. अब भारत से ऊपर तीन देश हैं अमेरिका, ब्राजील और रूस.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में रिकवरी रेट 49.95 हो गया है. कोरोना के मामलों को दोगुना होने में अब 17.4 का समय लग रहा है.

Also Read: COVID-19 in India : एक दिन में आये 11 हजार से अधिक मामले, तीन लाख के पार पहुंचा संक्रमण का मामला, राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला

हालांकि आईसीएमआर का कहना है कि देश में कोरोना का ग्राफ अभी समतल नहीं हुआ है, इसलिए अभी सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क की जरूरत सभी को है. सर गंगा राम अस्पताल के वाइस चेयरमैन भी यह कह चुके हैं कि देश में कोरोना का खतरा बना हुआ है और जुलाई-अगस्त में यह अपने पीक पर होगा.

देश में संक्रमण से हुई 386 मौत के मामलों में से दिल्ली में 129, महाराष्ट्र में 127, गुजरात में 30, उत्तर प्रदेश में 20, तमिलनाडु में 18, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में नौ-नौ, कर्नाटक और राजस्थान में सात-सात, हरियाणा और उत्तराखंड में छह-छह, पंजाब में चार, असम में दो, केरल, जम्मू कश्मीर तथा ओडिशा में एक-एक लोगों की मौत हुई है.

Posted By : Rajneesh Anand