‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Goldy Brar : गोल्डी बराड़ अभी जिंदा है, यह दावा अमेरिका के अधिकारियों ने किया है. बुधवार को ऐसी सूचना आई थी कि गोल्डी बराड़ की मौत हो गई है. मीडिया ने बुधवार को अमेरिकी न्यूज एजेंसी के हवाले से यह सूचना दी थी कि गोल्डी बराड़ की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. फ्रेस्नो पुलिस विभाग की ओर से यह कहा गया है कि आप अगर इस बात पर भरोसा कर रहे हैं कि गोलीबारी में गोल्डी बराड़ की मौत हो गई है, तो यह सूचना कल है. टाइम्स आॅफ इंडिया ने इस खबर को अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से प्रकाशित किया है.
सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का है मास्टरमाइंड
गौरतलब है कि गोल्डी बराड़ को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस का मास्टरमाइंड माना जाता है, मूसेवाला की हत्या के बाद उसने खुद हत्या की जिम्मेदारी ली थी. उसके बाद से गोल्डी बराड़ यानी सतिंदरजीत सिंह लगातार चर्चा में है, उसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया है. 30 वर्षीय गोल्डी बराड़ अभी कनाडा में रहता है. उसका जन्म पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में हुआ है. उसके माता-पिता वहीं के रहने वाले हैं. उसके पिता पुलिस में काम करते थे. गोल्डी बराड़ पर कई हत्या की जिम्मेदारी लेने, नेताओं को धमकाने एवं कई फिरौती मांगने का आरोप लग चुका है. उसपर कई तरह के संगीन अपराध में शामिल रहने का आरोप है.
Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग मामला, आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में की खुदकुशी
रेड काॅर्नर नोटिस
गोल्डी बराड़ के खिलाफ इंटरपोल ने रेड काॅर्नर नोटिस पहले ही जारी किया है. उसके खिलाफ 2022 में लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था . गोल्डी बराड़ लाॅरेंस बिश्नोई गिरोह का प्रमुख सदस्य है. लाॅरेंस बिश्नोई ने हाल ही में एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करवाई थी. फायरिंग के मामले में गिरफ्तार अनुज थापन ने बुधवार को जेल में आत्महत्या कर ली थी. यह जानकारी मुंबई पुलिस ने दी थी.
इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है गोल्डी बराड़
बुधवार को जब उसकी मौत की खबर आई तो वह ट्रेंड करने लगा था, अब जबकि उसकी मौत की खबर झूठी साबित हो गई है, इंटरनेट पर गोल्डी बराड़ टाॅप ट्रेंड में है और उसपर कई मीम्स बन पर रहे हैं. यूजर मीम्स बना कर मजे ले रहे हैं.
Also Read : इस सीजन पहली बार गच्चा खा गए एमएस धोनी, गड्ढा बॉल पर गजब हो गया