Goa Elections 2022 कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को गोवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि इस बार गोवा में कांग्रेस को ठोस बहुमत मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता में आने के तुरंत बाद हम गोवा में स्थायी और कानूनी तरीके से खनन बहाल करने की योजना बना रहे हैं.

बीजेपी ने गोवा में चोरी किया था जनादेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस बार हमें ठोस बहुमत मिलेगा और हम यह सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई करेंगे कि हमारी गोवा में सरकार बने. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को गोवा में जो जनादेश मिला था, वह जनादेश उन्होंने चोरी किया था. वह गोवा का जनादेश नहीं था. उन्होंने कहा कि 5 साल पहले गोवा ने कहा था कि वे कांग्रेस की सरकार चाहते हैं. लेकिन, बीजेपी ने भ्रष्टाचार करके गोवा का जो जनादेश था उसे चोरी किया.


रोजगार है गोवा के सामने असल मुद्दा

मडगांव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गोवा इसलिए आएं, क्योंकि वे गोवा को असल मुद्दों से भटकाना चाहते हैं. जो असल मुद्दा गोवा के सामने हैं वह रोजगार है और यह कैसे पैदा होगा.

हिजाब मुद्दे पर कहा…

हिजाब मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं ऐसी बातचीत में नहीं जाना चाहता, जो लोगों का ध्यान भटकाती हो. मेरा ध्यान इस बात पर है कि उनके लिए क्या महत्वपूर्ण है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी की टिप्पणी उस टिप्पणी पर भी बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि गोवा को पुर्तगालियों से मुक्त करने में कांग्रेस सरकार को 15 साल लग गए. इस पर राहुल ने कहा कि वह उस समय के इतिहास को नहीं समझते हैं.

Also Read: Punjab Polls: केजरीवाल की पत्नी ने किया AAP के लिए प्रचार, बोलीं- दिल्ली में काम किया है, यहां भी करेंगे