Amit Shah in Goa गोवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विकास तभी हो सकता है, जब स्थिरता हो. उन्होंने कहा कि गोवा के लोगों को बीजेपी के गोल्डन गोवा और कांग्रेस के गांधी परिवार का गोवा में से किसी एक को चुनना होगा.

कांग्रेस के नेता वेकेशन बहुत करते हैं, गोवा उनके लिए पर्यटन स्थल

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए गोवा का मतलब है गोल्डन गोवा और कांग्रेस के लिए गोवा का मतलब गांधी परिवार का गोवा है. उन्होंने कहा कि उनको आने जाने के लिए पर्यटन स्थल चाहिए, उनके नेता वेकेशन बहुत करते हैं.


राहुल गांधी मोदी-फोबिया से पीड़ित

अमित शाह ने आगे कहा कि गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अन्य राज्यों के राजनीतिक दल यहां सरकार नहीं बना सकते. केवल, भारतीय जनता पार्टी ही यह कर सकती है. गृह मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी-फोबिया से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि छोटे राज्यों का विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकता है.

हमने वही किया, जो वादा किया: अमित शाह

पोंडा में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा बीजेपी गोवा में विकास लाई. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने बुनियादी ढांचे के विकास पर कुछ नहीं किया. हमने वही किया जो हमने वादा किया था. इससे पहले रविवार को अमित शाह के गोवा पहुंचने पर बीजेपी के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गोवा बीजेपी के अध्यक्ष सदानंद शेट तनवाड़े ने दाबोलिम एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत किया.

Also Read: शिवसेना-भाजपा के फिर से साथ आने की संभावनाओं पर बोले संजय राउत- महाविकास आघाडी महाराष्ट्र का भविष्य