‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Goa Election 2022: गोवा विधानसभा चुनाव में चंद दिन रह गये हैं. इस बीच सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रदेश में दम लगा रहीं हैं. इस बार चुनावी समर में आम आदमी पार्टी भी कूद चुकी है जिसकी वजह से मुकाबला रोचक हो चला है. रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजन अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में 14 फरवरी को चुनाव है और प्रदेश के लोग बहुत एक्साइटेड है उन्हें लग रहा है इस बार असली बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि पहले जनता के पास ऑप्शन नहीं था, एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस आ रही थी लोग इससे तंग आ चुके और अब वो बदलाव चाहते हैं.
गोवा में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी के पास चुनाव में 13 एजेंडा है. हमारी लिस्ट में युवाओं के लिए रोजगार अहम मुद्दा है. यदि हमारी सरकार सत्ता में आती है तो बेरोजगारों को भत्ता देने का काम किया जाएगा. हमारी सरकार बनने के 6 महीने में माइनिंग शुरू होगी. हम शिक्षा व्यवस्था ठीक करेंगे और सबको अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि बेहतर और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा के लिए गोवा के हर गांव और जिले में मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल खोले जाएंगे. किसान समुदाय से चर्चा कर खेती की समस्या का समाधान किया जाएगा. व्यापार प्रणाली को सुव्यवस्थित और सरल बनाया जाएगा.
गोवा में आप उम्मीदवारों के साथ घर-घर प्रचार में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल
ऐसे में जब गोवा विधानसभा चुनाव में केवल एक महीना बचा है और कई राजनीतिक दल सत्ता पाने की होड़ में हैं, आप नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ घर-घर प्रचार में शामिल हुए और लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने का दावा किया. केजरीवाल शनिवार दोपहर गोवा पहुंचे. वह उत्तर गोवा के सेंट आंद्रे विधानसभा क्षेत्र में प्रचार में शामिल हुए.
Also Read: Goa Election 2022: मनोहर पर्रिकर के बिना चुनाव BJP के लिए आसान नहीं! जानें 2017 में कहां चूकी थी कांग्रेस
वर्तमान में क्या है स्थिति
भाजपा वर्तमान में गोवा में अपने 23 विधायकों के साथ शासन कर रही है क्योंकि चार विधायकों – माइकल लोबो, अलीना सल्दान्हा, कार्लोस अल्मेडा और प्रवीण जांटे – ने पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. भाजपा और कांग्रेस के अलावा, टीएमसी और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सहित कई अन्य दल 14 फरवरी को होने वाले गोवा विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेंगे.
2017 में क्या हुआ था
गोवा की बात करें तो यहां 21 सीटें जीतने वाली पार्टी सरकार बना लेती है लेकिन पिछली बार कोई भी पार्टी इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई थी. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 17 सीटें जीती थीं और भाजपा के खाते में 13 सीट गई थी. अंत में सरकार भाजपा ने बना ली. भाजपा ने मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए कुछ निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर लिया था. पर्रिकर का 2019 में निधन हो गया. भाजपा के प्रमोद सावंत वर्तमान में मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस ने पहले ही जीएफपी के साथ अपने चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा कर दी है, जबकि टीएमसी ने आगामी चुनावों के लिए महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ गठबंधन किया है.
Posted By : Amitabh Kumar