Girl Kissed Rahul Gandhi: सुरक्षाबलों को चकमा देकर बच्ची ने राहुल गांधी को चूमा, देखें वायरल वीडियो

राहुल गांधी के साथ इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षाबलों के साथ पैदल मार्च कर रहे है.

By Aditya kumar | October 13, 2022 3:04 PM
an image

Girl Kissed Rahul Gandhi: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों कर्नाटक में है. केरल से शुरू हुई इस यात्रा के एक महीने से ऊपर हो चुके है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में यह पैदल यात्रा चल रही है. यात्रा की शुरुआत से ही कई तस्वीरों और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है. बारिश में राहुल गांधी का संबोधन हो या यात्रा के दौरान बच्चों के साथ फुटबॉल खेलना, बीते दिनों ये फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई रही. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची सुरक्षाबलों से बचते हुए राहुल गांधी तक पहुंचता है और उन्हें चूम लेता है.

वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

राहुल गांधी के साथ इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षाबलों के साथ पैदल मार्च कर रहे है. इसी बीच सुरक्षाबलों को चकमा देकर बच्ची राहुल गांधी के पास पहुंचता है और उन्हें बड़े ही प्यार से चूम लेता है. इस वीडियो में बच्ची के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अलग अलग गानों के साथ जोड़कर वायरल किया जा रहा है. हालांकि वीडियो में थोड़ी सी एडिटिंग होने की वजह से वीडियो और प्यार लग रहा है.

राहुल गांधी के व्यवहार की हो रही जमकर तारीफ

वीडियो में देखा जा रहा है जैसे ही बच्ची राहुल गांधी के गले लगता है और उन्हें चूम लेता है तो राहुल गांधी भी खुशी से उसे गला लगाते है और उनके साथ आगे यात्रा में चलने लगते है. उनका यह वीडियो इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने डाला है. वीडियो डालते ही लोगों ने उसे शेयर करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते यह वीडियो हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा गया. लोगों को यह वीडियो बहुत प्यारा लगा है. और जिस तरह राहुल गांधी ने उस बच्ची के साथ अपना व्यवहार रखा उसकी जमकर तारीफ हो रही है.

Exit mobile version