‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Gautam Adani: अदाणी समूह मामले में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा,” अदाणी मामले में कानून अपना काम करेगा. कांग्रेस इंडिया के मार्केट को गिराने में लगी हुई है. इनके आधे लोग जमानत पर बाहर हैं. झूठे आरोप लगाना राहुल गांधी की आदत है, 25 नवंबर से उनकी नौटंकी शुरू होगी. ”
संबित पात्रा ने अदाणी समूह के खिलाफ अमेरिका के आरोपों पर कहा, ”यह कंपनी का काम है कि वह स्पष्टीकरण दे और अपना बचाव करे. भारत और देश के लिए काम करने वाली संस्थाओं पर हमला करना राहुल गांधी की सामान्य रणनीति है, उन्होंने राफेल मुद्दे को भी इसी तरह उठाया था.”
Read Also : Gautam Adani: राहुल गांधी ने कहा- अदाणी जी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए
पात्रा ने कहा, ”राहुल भले ही प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन उनकी विश्वसनीयता बहुत ज्यादा है. हाल ही में विदेश में उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अदाणी समूह के खिलाफ अमेरिका के आरोपों में जिन चार राज्यों का उल्लेख किया गया है, उनमें से किसी में भी बीजेपी का मुख्यमंत्री नहीं था. छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल सत्ता में थे.”
Read Also : अमेरिका ने गौतम और सागर अदाणी के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, अदाणी ग्रीन का आया जवाब