Gas Leakage: जयपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक गैस फिलिंग प्लांट में अचानक गैस रिसाव होने लगा. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पूरे ऑक्सीजन गैस प्लांट में अफता-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है. यह प्लांट जयपुर के सीकर रोड नंबर 18 पर स्थित है. इसमें टंकियों में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरने का काम किया जाता है. वहीं घटना के बाद आस-पास के लोग भी दहशत में हैं. हालांकि राहत की बात यही है कि अभी तक घटना से किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.