‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Ganeshamoorthy Passed Away: इरोड से सांसद ए गणेशमूर्ति ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. उन्होंने जिला सचिव के पद सहित विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारियों को निभाया. बाद में वह वाइको के नेतृत्व वाले एमडीएमके में शामिल हो गए थे. गणेशमूर्ति 2019 में सांसद चुने गए थे. उन्होंने इससे पहले 1998 में पलानी और 2009 में इरोड से लोकसभा चुनाव जीता था.
वाइको ने गणेशमूर्ति को साहसी और दृढ़निश्चयी नेता बताया
वाइको ने गणेशमूर्ति के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, वह एक साहसी और दृढ़निश्चयी नेता थे. उन्होंने लोकसभा टिकट नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की बात को खारिज कर दिया और कहा, इस बात में रत्ती भर की भी सच्चाई नहीं है कि गणेशमूर्ति ने दोबारा लोकसभा चुनाव का टिकट न मिलने पर आत्महत्या की कोशिश की. वाइको ने गणेशमूर्ति के अकास्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने गणेशमूर्ति के बेटे कपिलन और बेटी तमिलपिरिया से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
कुमारवलासु गांव में होगा गणेशमूर्ति का अंतिम संस्कार
इरोड टाउन पुलिस ने पहले आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. अब इसे आत्महत्या से मौत होने के मामले में बदल दिया जाएगा. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को 15 किलोमीटर दूर कुमारवलासु गांव ले जाया जाएगा और वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. गणेशमूर्ति के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है.
Also Read: ‘सांसद का नहीं मिला टिकट तो खाया जहर’, जानिए कौन थे Ganesamoorthy