National News पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (Dr APJ Abdul Kalam) के बड़े भाई मोहम्मद मुथु मीरा लेब्बाई माराकयार (Mohammed Muthu Meera Lebbai Maraikayar) का निधन तमिलनाडु के रामेश्वरम में अपने घर पर हो गया है. उन्होंने आज शाम करीब साढ़े 7 बजे आखिरी सांस ली. मोहम्मद मुथु मीरा लेब्बाई माराकयार 104 साल के थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद मुतु उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. इसके अलावा उनकी एक आंख में इन्फेक्शन भी हो गया था.

गौर हो कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. उनका निधन 27 जुलाई 2015 को मेघालय के शिलांग में हुआ था. पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के पिता नाविक का काम करते थे और ज्यादा पढ़े लिखे भी नहीं थे. वह मछुआरों को नाव किराये पर देते थे. अब्दुल कलाम का बचपन गरीबी और संघर्षों से गुजरा था. पांच भाई और पांच बहनों के परिवार को चलाने के लिए उनके पिता को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी.

Also Read: रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पिलाया जा रहा था टॉयलेट का पानी, VIDEO वायरल होने पर खुला राज और अब…

Upload By Samir Kumar