ठंड और घने कोहरे के कारण हाल के दिनों में कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, तो देरी के कारण भारी हंगामा में हुआ. प्लाइट में देरी के वजह से यात्रियों ने जमकर बवाल काटा है. हंगामे को देखते हुए विमान नियामक संस्था (डीजीसीए) ने नया मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया है. जिसके अनुसार अब दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे के बावजूद उड़ानें देर नहीं होंगी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर दी अहम जानकारी

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया और बताया कि कोहरे से उत्पन्न व्यवधानों को देखते हुए यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए सभी एयरलाइनों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गईं हैं. उन्होंने ट्वीट कर यह भी जानकारी दी है कि क्या-क्या बदलाव किए गए हैं.

1. इन एसओपी के अलावा, हमने सभी 6 मेट्रो हवाई अड्डों के लिए प्रतिदिन तीन बार रिपोर्टिंग मांगी है.

2. DGCA India के निर्देशों, एसओपी और सीएआरएस की निगरानी की जाएगी और नियमित रूप से रिपोर्ट की जाएगी.

3. यात्री असुविधा के संबंध में किसी भी मुद्दे का तुरंत समाधान करने के लिए 6 मेट्रो हवाई अड्डों पर हवाई अड्डों और एयरलाइन ऑपरेटरों द्वारा ‘वॉर रूम’ स्थापित किए जाएंगे.

4. चौबीसों घंटे पर्याप्त सीआईएसएफ बलों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

5. दिल्ली एयरपोर्ट पर CAT-3 रनवे 29L/11R को आज से चालू कर दिया गया है. इसके साथ ही 10/28 रनवे को भी CAT-3 से युक्त बनाया जाएगा.

6. री-कार्पेटिंग के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर CAT III के रूप में RWY 10/28 का परिचालन भी किया जाएगा.

उड़ान में देरी के बाद इंडिगो के पायलट पर यात्री ने कर दिया था हमला

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान में देरी की घोषणा कर रहे इंडिगो के पायलट पर रविवार को एक यात्री ने हमला कर दिया था. घटना के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. डीजीसीए ने कहा, मौजूदा कोहरे और विपरीत मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ को कम करने और यात्रियों की असुविधा को कम करने की दृष्टि से एयरलाइन ऐसी उड़ानों को पर्याप्त समय पहले ही रद्द कर सकती हैं जिनमें ऐसी स्थितियों (खराब मौसम) के कारण तीन घंटे से अधिक की देरी होने की आशंका हो.