कोशिश की जा रही है कि देश के अस्पतालों में खून की कमी से किसी मरीज के इलाज में देरी न हो. अस्पतालों में ब्लड की सप्लाई जल्द से जल्द हो इसके लिए एक नई पहल की जा रही है. अस्पतालों में अब ड्रोन के जरिये ब्लड की डिलीवरी को संभव बनाने की कवायद शुरु हो गई है. इसी कड़ी में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने ड्रोन के जरिए ब्लड डिलीवरी का सफल ट्रायल किया. आईसीएमआर ने देश में पहली बार दिल्ली में ड्रोन के जरिये ब्लड बैग की डिलिवरी की.

कम समय में पूरी होगी बल्ड की जरूरत: ड्रोन के जरिए ब्लड डिलीवरी का सफल ट्रायल होने के बाद सह साफ हो गया है कि आने वाले समय में अस्पतालों में ब्लड सप्लाई के लिए ड्रोन बेहतर जरिया बन सकता है. साथ ही ड्रोन के जरिए ब्लड को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने में बहुत कम समय लगेगा. क्योंकि ड्रोन के जरिए भेजने पर ट्रैफिक का झंझट नहीं रहेगा. इस सुविधा के कारण कई मरीजों की जान बच सकेगी.

आईसीएमआर ने कोरोना महामारी के दौरान किया था ड्रोन का इस्तेमाल: ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रोन से ब्लड की डिलवरी को लेकर डॉ राजीव बहल ने बताया कि ड्रोन का उपयोग पहली बार आईसीएमआर ने कोरोना महामारी के दौरान किया था. हालांकि उस समय दूर दराज के इलाकों में वैक्सीन की सप्लाई ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था.

Also Read: Pakistan: इमरान खान को हिरासत में मौत का डर,कहा- जहर का दिया जा रहा इंजेक्शन! 24 घंटे से नहीं जाने दिया वॉशरुम

इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि आज हम ब्लड और ब्लड से जुड़े प्रोडक्ट का ट्रांसपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ड्रोन से सप्लाई के दौरान भी हम तापमान को बनाए रख सकते हैं. ट्रायल में यह देखा गया कि ट्रांसपोर्ट के दौरान प्रोडक्ट को भी कोई नुकसान नहीं हुआ.