Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे? BJP नेता के खिलाफ एफआईआर

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी इस यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश के बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें राहुल गांधी के पदयात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं.

By Samir Kumar | November 27, 2022 12:57 PM
an image

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी इस यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश के बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें राहुल गांधी के पदयात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस पार्टी ने रायपुर पुलिस से बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही चेतावनी दी है, झूठ फैलाओगे तो एफआईआर से स्वागत होगा.

एफआईआर पर बीजेपी ने दी ये प्रतिक्रिया

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ पुलिस ने मध्य प्रदेश बीजेपी मीडिया सेल के प्रमुख लोकेंद्र पराशर के खिलाफ शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान उठाए जा रहे पाकिस्तान समर्थक नारे के कथित छेड़छाड़ वाले वीडियो को पोस्ट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. मध्य प्रदेश बीजेपी ने शनिवार को पराशर का समर्थन करते हुए तर्क दिया कि यह वीडियो सबसे पहले पीसीसी प्रमुख कमलनाथ के कार्यालय के लोगों द्वारा कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया था.

बीजेपी नेता पर कांग्रेस ने लगाया गंभीर आरोप

इससे पहले, शुक्रवार को विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है और बीजेपी के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. रायपुर में शिकायतकर्ता अंकित कुमार मिश्रा छत्तीसगढ़ कांग्रेस लीगल सेल के सदस्य हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि पाराशर ने 25 नवंबर को जनता को भड़काने के लिए जानबूझकर अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो पोस्ट किया. मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा, पराशर ने सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए बनाया गया एक फर्जी वीडियो पोस्ट किया. पुलिस ने पराशर के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 505, 120बी और 153 के तहत मामला दर्ज किया है.

आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

वहीं, बीजेपी ने कहा कि पार्टी में अंदरूनी कलह के चलते कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट किया था. राज्य भाजपा के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि पराशर के खिलाफ प्राथमिकी एमपी कांग्रेस की गतिविधि को छिपाने का एक असफल प्रयास है. चतुर्वेदी ने कहा, सच्चाई यह है कि एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग द्वारा न केवल आधिकारिक तौर पर जारी किया गया था, बल्कि पार्टी के ट्विटर हैंडल पर 25 नवंबर, 2022 को सुबह 8.52 बजे ट्वीट भी किया गया था.

Also Read: Mann Ki Baat: जी-20 की अध्यक्षता मिलना भारत के लिए बड़ा अवसर, PM मोदी ने युवाओं से किया खास आग्रह

Exit mobile version