मुख्य बातें

Farmers Protest LIVE नयी दिल्ली : कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन के लिए हजारों की संख्या में किसान पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) से निकल चुके हैं. किसानों को बॉडर पर ही रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. कई जगहों पर सीआरपीएफ (CRPF) को भी लगाया गया है. हरियाणा दिल्ली बॉर्डर पर कड़ी चेकिंग चल रही है. वहीं पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर हजारों की संख्या में जमा किसानों ने पुलिस पर हमला कर दिया है. किसानों को रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं. किसान ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ डाली है और लगातार पथराव कर रहे हैं. इसके अलावा करनाल में कर्ण झील के पास 5000 से ज्यादा किसान जमा हो गये हैं. हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें prabhatkhabar.com