दिल्ली में एक बार फिर देश के कई हिस्सों से किसानों का जुटान हो रहा है. यहां रामलीला मैदान में आज ‘किसान गर्जना’ विरोध मार्च का आयोजन किया जा रहा है. विरोध मार्च को लेकर यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों से किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. दरअसल किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संगठन भारतीय किसान संघ (BKS) की ओर से रैली का आयोजन किया गया है.

किसानों की स्थिति में सुधार की मांग: बता दें, भारतीय किसान संघ (बीकेएस, BKS) की ओर से आयोजित किसान गर्जना विरोध मार्च में शामिल किसान अपनी स्थिति में सुधार के साथ-साथ कई और मांगों को लेकर दिल्ली में जमा हो रहे हैं. विभिन्न राज्यों से आये किसान रामलीला मैदान से किसान गर्जना विरोध मार्च का आगाज करेंगे. संगठन का कहना है कि आज 40 से 50 हजार की संख्या में किसान दिल्ली आ सकते है.

किसान कर रहे हैं कई मांग: गौरतलब है कि भारतीय किसान संगठन (बीकेएस) की मांग है कि केंद्र सरकार कृषि उपज पर जीएसटी न लगाएं. यानी सभी उपज को केन्द्र सरकार जीएसटी फ्री कर दे. इसके अलावा किसानों को मिलने वाला पीएम किसान सम्मान निधि की रकम को खेती में बढ़ रहे लागत के अनुसार बढ़ा दिया जाये. किसानों की मांग है कि अनाज में उन्हें सब्सिडी मिले. साथ ही किसानों को डीबीटी के तहत आर्थिक सहायता दी जाए.

किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाई जाए: किसानों की मांग है कि केन्द्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाये. भारतीय किसान संगठन का कहना है कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी जाये. अभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 3 लाख रुपये दिये जाते हैं. इसके अलावा भी किसान कई और मांगों के समर्थन मे रैली का आयोजन कर रहे हैं.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी: वहीं, दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय किसान संगठन की ओर से आयोजित मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कुछ इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकती है. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मीरदर्द चौक, मिंटो रोड, अजमेरी गेट, चमन लाल मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट गोल चक्कर से हमदर्द चौक, भवभूति मार्ग और पहाड़गंज चौक में ट्रैफिक डायवर्ट किए जाएंगे.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Jodhpur Cylinder Blast: मृतकों के आश्रितों को 17 लाख मुआवजा, संविदा पर मिलेगी नौकरी