नयी दिल्ली : एक सवाल देश के सामने है-क्या केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना’ के तहत सभी के खाते में 90,000 की राशि जमा कर रही है? इसका कारण है यू-ट्‌यूब पर वायरल वीडियो जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सरकार सभी के खाते में 90 हजार रुपये डालने वाली है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में एकाउंट खुलवाने की भी होड़ मच गयी है. इस वीडियो के वायरल होते ही पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक किया है. फैक्ट चेक में यह बात सामने आयी है कि यह बिलकुल गलत खबर है. सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है और सरकार किसी के भी एकाउंट में 90 हजार रुपये नहीं डाल रही है. वीडियो भ्रामक है और लोगों को गलत सूचना दे रहा है.

Pib fact check : आपके खाते में आने वाले हैं 90,000 रुपये? 2
Also Read: FACT CHECK : कोविड 19 के वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया में चल रही खबर गलत, डॉ हर्षवर्धन ने बताया सच

गौरतलब है कि कुछ समय पहले सरकार ने जनधन खातों में 500 रुपये की सहायता दी थी, लेकिन फिलहाल वो भी बंद है, इसलिए ऐसी किसी खबर को सच ना माना जाये, यह पीआईबी ने निर्देशित किया है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया में कई ‘फेक न्यूज’ वायर्रल हो जाते हैं , जिससे आम जनता गुमराह होती है. उन्हें इस भ्रम से निकालने के लिए पीआईबी ने यह फैक्ट चेक किया है.

Posted By : Rajneesh Anand