‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Fact Check: सोशल मीडिया में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार देश के सभी लोगों को 10000 रुपये सीधे बैंक खाते में दे रही है. मैसेज के साथ एक योजना का भी जिक्र किया गया है. दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार पीएम जनधन होली योजना के तहत सभी लोगों को 10 हजार रुपये बैंक खाते में देगी. ऐसा दावा Total Job नाम के Youtube चैनल ने किया है. चैनल के थंबनेल में ऐसा मैसेज साफ-साफ शब्दों में लिखा है.
10 हजार रुपये देने का क्या है सच?
सोशल मीडिया में 10 हजार रुपये बैंक खाते में दिए जाने का मैसेज वायरल होने के बाद पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इसकी पड़ताल की. जिसमें पाया गया कि वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी ने अपने आधिकारिक फैक्ट चेक अकाउंट से वायरल मैसेज को शेयर किया और सच से पर्दा उठाया. पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया, केंद्र सरकार की ओर से 10 हजार रुपये दिए जाने का जो दावा किया जा रहा है, पूरी तरह से फर्जी है. यह भी बताया गया है कि ऐसी कोई भी योजना सरकार की ओर से नहीं चलाई जा रही है.
पीआईबी ने लोगों को किया सतर्क
पीआईबी ने लोगों को सोशल मीडिया में ऐसे फर्जी मैसेज से सतर्क रहने की सलाह दी है. पीआईबी ने एक्स पर लोगों से ऐसे फर्जी मैसेज को शेयर करने से बचने की सलाह भी दी है.