नयी दिल्ली : फेसबुक कंट्रोल को लेकर राजनीति और विवाद थम नहीं रहा है. कांग्रेस इस मामले को लगातार उठा रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है.

तस्वीर रणदीप सुरजेवाला ने शेयर की है उसमें कार्टून में एक शख्स सफेद शर्ट और खाकी की हॉफ पैंट पहनकर फेसबुक के लोगो (Logo) पर हाथ रखकर कसम खाता है, ‘शपथ लेता हूं कि मैं जुकरबर्ग द्वारा स्थापित सभी नियमों का पालन करूंगा और…

गौरतलब है कि अमेरिकी में छपे एक अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल में छपे एक रिपोर्ट के बाद बवाल खड़ा हुआ है. इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक भारत में सत्तारूढ़ बीजेपी नेताओं के भड़काऊ भाषा के मामले में नियम कायदों में ढील बरतता है.

भाजपा विधायक टी राजा के एक पोस्ट को लेकर भी खूब चर्चा हुई जिसमें फेसबुक कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने टी राजा सिंह की पोस्‍ट का विरोध किया था और इसे कंपनी के नियमों के खिलाफ माना था, लेकिन कंपनी के भारत में टॉप लेवल पर बैठे अधिकारियों ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया था.

Posted By – Pankaj KUmar Pathak