‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम संदेसारा घोटाला मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के सबसे अधिक भरोसेमंद अहमद पटेल से पूछताछ करने के लिए आज उनके घर पहुंची. आपको बता दें कि ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे नहीं गये थे.
जानकारी के अनुसार ईडी का एक दल संदेसरा बंधुओं संबंधी धनशोधन मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बयान दर्ज करने के लिए शनिवार को उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि तीन सदस्यीय दल मध्य दिल्ली के 23, मदर टेरेसा क्रीसेंट स्थित पटेल के आवास पहुंचा. दल धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगा.
ईडी ने पटेल को इस मामले में पूछताछ के लिए दो बार तलब किया था, लेकिन गुजरात से राज्यसभा के सदस्य पटेल ने वरिष्ठ नागरिकों को घर में ही रहने की सलाह देने वाले कोविड-19 वैश्विक महामारी के दिशा-निर्देशों का हवाला दिया. एजेंसी ने उनके अनुरोध पर सहमति जताई और उन्हें सूचित किया कि वह उनसे पूछताछ के लिए एक जांच अधिकारी को भेजेगी. यह मामला गुजरात स्थित स्टर्लिंग बायोटेक द्वारा करोड़ों रुपए की कथित बैंक धोखाधड़ी एवं धनशोधन को लेकर संदेसरा बंधुओं – चेतन और नितिन – और कई अन्य के खिलाफ जांच के जुड़ा है.
Also Read: क्या आरजीएफ के पैसे लौटाने से लद्दाख में चीनी अतिक्रमण खत्म हो जाएगा ? चिदंबरम ने किया भाजपा पर पलटवार
गांधी परिवार के बहुत करीबी है पटेल
यदि आप नहीं जानते तो हम बता दें कि अहमद पटेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार हैं. वो देश की सबसे पुरानी पार्टी की मुखिया को लंबे समय से सलाह देने का काम कर रहे हैं. पटेल को गांधी परिवार से लेकर कांग्रेस पार्टी तक, सबके बारे में बारीकी से जानकारी है. अहमद पटेल ही हैं, जिनकी वजह से सोनिया भारतीय राजनीति में स्थापित हुईं. राजीव गांधी की हत्या के बाद इतनी बड़ी पार्टी संभाल पाईं, तो उसकी वजह अहमद पटेल ही हैं. नरसिम्हा राव जैसे नेताओं से रिश्ते बिगड़ने के बावजूद वह बनी रहीं. आज भी कांग्रेस राहुल गांधी या दूसरे किसी नेता से ज्यादा सोनिया गांधी पर निर्भर है. सोनिया के इस सफर के पीछे अहमद का बड़ा योगदान है.
कांग्रेस नेताओं पर घोटाले कर आंच
आपको बता दें कि कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेता और उनके रिश्तेदार किसी ना किसी बड़े घोटाले में फंसे हुए हैं. INX मीडिया घोटाले की आंच पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम तक पहुंची है. खुद सोनिया गांधी, राहुल गांधी जमानत पर चल रहे हैं.
Posted By : Amitabh Kumar