उत्तराखंड के चमोली में दौड़ा ‘मौत’ का करंट, राष्ट्रपति, पीएम समेत कई नेताओं ने जताया शोक, पढ़ें ट्वीट

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित एक जल-मल शोधन संयंत्र (एसटीपी) में बिजली का करंट फैल जाने से 16 लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए. घटना इतना वृहद था कि कई लोगों की घटनास्थल पर की मौत हो गयी.

By Aditya kumar | July 19, 2023 6:22 PM
an image

Electric Current In Chamoli : उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित एक जल-मल शोधन संयंत्र (एसटीपी) में बिजली का करंट फैल जाने से 16 लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए. घटना इतना वृहद था कि कई लोगों की घटनास्थल पर की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए शोक जताया और जानकारी देते हुए लिखा कि उनकी बात राज्य के मुख्यमंत्री से हुई है और राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से बात कर घटना की जानकारी ली. प्रशासन घायलों को उपचार पहुँचाने में जुटा है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है और हादसे में मृतक लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएँ. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’

‘उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे से बहुत दुख हुआ’, PMO कया ट्वीट

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैन्डल से भी हादसे के संबंध में ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में लिखा गया, ‘अत्यंत पीड़ादायक! उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे से बहुत दुख हुआ है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.’ साथ ही इस वक्तव्य के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया गया है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शोक जताते हुए किया ट्वीट

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी इस घटना पर शोक जताया है और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे से अत्यंत आहत हूं! हादसे में जान गवाने वाले लोगों के शोकाकुल परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को संभलने की शक्ति प्रदान करे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच का दिया आदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है और कहा कि हादसे के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी को जांच अधिकारी नामित करते हुए उन्हें एक सप्ताह के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने त्रिपाठी को अपनी जांच में दुर्घटना के कारणों और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने और उन्हें रोकने के लिए उपाय व सुझावों को भी शामिल करने को कहा है.

Also Read: उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा, करंट लगने से 15 लोगों की मौत, 21 घायल

घायलों को हेलिकाप्टर से भेजा गया है एम्स, ऋषिकेश, इलाज जारी

चमोली के मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने बताया कि घायलों को हेलिकाप्टर से एम्स, ऋषिकेश भेजा गया है. बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनका स्वास्थ्य जाना. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी फोन पर मुख्यमंत्री से घटना के विषय में जानकारी ली. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि इसमें पुलिस एक उपनिरीक्षक और तीन होमगार्ड जवानों की मृत्यु हुई है. उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक-संतप्त परिवारों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की.

Exit mobile version