कोलकाता/नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के साथ-साथ कई और राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी हैं. चुनाव से पहले बंगाल की स्थिति का जायजा लेने के लिए आयोग ने उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन को बंगाल भेजा है.

वह तीन दिन तक बंगाल के अलग-अलग जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करके स्थिति की समीक्षा करेंगे. बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव समेत अन्य सीनियर ऑफिसर्स शामिल होंगे.

पिछले दिनों भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात की थी और बंगाल की स्थिति को लेकर शिकायत की थी. पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 के अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल के साथ-साथ तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में भी चुनाव होंगे.

Also Read: West Bengal Election 2021: शनिवार को ममता बनर्जी को लगेंगे कई झटके, अमित शाह की रैली में शुभेंदु, शीलभद्र समेत कई नेता थामेंगे भाजपा का दामन

उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन बुधवार की रात को कोलकाता पहुंचे और गुरुवार को उनकी 15 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक है. चुनाव आयोग के दो वरिष्ठ अधिकारी अगले कुछ दिन में तमिलनाडु जाने के लिए तैयार हैं. सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा अगले सप्ताह तमिलनाडु जायेंगे.

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल अप्रैल से जून के बीच खत्म होने जा रहा है. अधिकतर राज्यों में जबरदस्त राजनीतिक मुकाबला देखने की उम्मीद की जा रही है.

Also Read: ममता बनर्जी पर पलटवार, AIMIM चीफ बोले, ओवैसी को खरीदने वाला पैदा नहीं हुआ, बंगाल भाजपा बोली, जनता पीसी को ‘कच्चे केले’ भी नहीं देगी

गुरुवार को सुदीप जैन प्रेसीडेंसी रेंज, बर्दवान और मेदिनीपुर के जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उप चुनाव आयुक्त राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व राज्य के मुख्य सचिव के साथ भी बैठक करेंगे.

शुक्रवार को सुदीप जैन सिलीगुड़ी में जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, दार्जीलिंग और कलिम्पोंग के पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा मालदा, मुर्शिदाबाद और उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 में ममता पर भारी पड़ेगी शुभेंदु अधिकारी की तृणमूल से दूरी, जंगलमहल का ये है चुनावी गणित

Posted By : Mithilesh Jha