‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Election Commission: लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि इस चुनाव में 64.2 करोड़ लोगों ने मतदान किया, जिसमें महिला मतदाता की संख्या 31.2 करोड़ रुपये रही. इस चुनाव को संपन्न कराने में 1.5 करोड़ मतदान और सुरक्षाकर्मियों ने योगदान दिया. निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए 68 हजार पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया. सबसे अच्छी बात रही कि इस बार चुनाव में हिंसा के मामले सामने नहीं आए. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए करीब चार लाख वाहनों, 135 विशेष ट्रेनों और 1692 उड़ानों का इस्तेमाल किया गया.
विपक्ष की मांग को चुनाव आयोग ने किया स्वीकार
मतगणना से पहले विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर कई मांग रखी थी. चुनाव आयोग ने उन मांगों को स्वीकार करते हुए पहले पोस्टल बैलेट की गिनती कराने का फैसला लिया. साथ ही कंट्रोल यूनिट के मूवमेंट की निगरानी सीसीटीवी कैमरे में कराने की मांग को भी स्वीकार कर लिया गया है. पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद भी अब ईवीएम की गिनती होगी. चुनाव आयोग ने कहा कि अगली बार से लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया अप्रैल तक खत्म हो जाएगी.
जयराम रमेश के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाए आरोप को नकारा
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा चुनाव के बाद 150 जिलाधिकारियों को फोन करने पर पूछे गये सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ऐसी अफवाह फैलाना सही नहीं है. हर किसी को संदेह की नजर से भी नहीं देखा जाना चाहिए. क्या कोई जिलाधिकारी को प्रभावित कर सकता है? अगर किसी ने किया है तो उसके सबूत पेश करने चाहिए, चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई करेगा. मतगणना से पहले ऐसी अफवाह को हवा नहीं देना चाहिए.
जम्मू-कश्मीर में जल्द होगा चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त ने जम्मू-कश्मीर में हुए लोकसभा चुनाव में काफी समय बाद मतदान प्रतिशत बढ़ने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जल्द ही वहां विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. धारा-370 खत्म होने के बाद हुए पहले चुनाव में जम्मू-कश्मीर में 35 साल बाद सबसे अधिक लगभग 58 फीसदी मतदान हुआ. जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की पांच सीटें हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का आदेश दिया है.