Eknath Shinde Health Update: एकनाथ शिंदे आये मीडिया के सामने, अपनी और नई सरकार की सेहत का दिया अपडेट, देखें Video

Eknath Shinde Health Update: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को मीडिया के सामने आए और अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी.

By ArbindKumar Mishra | December 1, 2024 4:23 PM
an image

Eknath Shinde Health Update: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस के बीच कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अपने पैतृक गांव सतारा में मीडिया से बात की. उन्होंने अपनी और नई सरकार की सेहत का अपडेट दिया. शिंदे ने कहा, “मैं अब ठीक हूं. व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बाद मैं यहां आराम करने आया था. मैंने सीएम के तौर पर अपने 2.5 साल के कार्यकाल में कोई छुट्टी नहीं ली. चुनाव के दौरान मैंने एक दिन में 8 से 9 सभाएं की, यहां आने के बाद भी मैं लोगों से मिलता रहता हूं. मेरी तबीयत थोड़ी खराब थी, लेकिन अब ठीक हूं”.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/3gagJcnOHkOlst4q.mp4

सीएम उम्मीदवार पर फैसला कल

एकनाथ शिंदे ने नई सरकार को लेकर कहा, यह सरकार लोगों की बात सुनेगी. मैंने पार्टी नेतृत्व को बिना शर्त समर्थन दिया है और मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा. पिछले 2.5 सालों में हमारी सरकार के काम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे. यही वजह है कि लोगों ने हमें ऐतिहासिक जनादेश दिया है और विपक्ष को विपक्ष का नेता चुनने का मौका नहीं दिया. महायुति के तीनों सहयोगी दलों में अच्छी समझ है. सीएम उम्मीदवार पर फैसला सोमवार को बैठक के बाद होगा.

सर्दी, बुखार से पीड़ित थे शिंदे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट निकलने के बाद सरकार गठन को लेकर जारी सस्पेंस के बीच एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव सतारा पहुंच गए. खबर आई की शिंदे नाराज हैं और इसलिए अपने गांव छुट्टी पर चले गए हैं. फिर खबर आई कि उनकी तबीयत खराब है. शनिवार को डॉक्टरों की टीम सतारा पहुंची और उनका चेकअप किया. शिंदे के पारिवारिक डॉक्टर आरएम पात्रे ने बताया, कार्यवाहक सीएम पिछले दो दिनों से बुखार, सर्दी और गले के संक्रमण से पीड़ित थे. उन्हें एंटीबायोटिक्स और स्लाइन दी जा रही थी.

Exit mobile version