#EducationMinisterGoesLive : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank ) ने गुरूवार को आगामी बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के मुद्दे पर छात्रों और अभिभावकों से सोशल मीडिया पर लाइव इंटेरैक्शन किया. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि 2021 CBSE ने कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षाओं के लिए 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम कम किया गया है. उन्होंने कहा कि इस साल हमने NEET और JEE की परीक्षा समय पर करवाया,हमने किसी का साल खराब नहीं होने दिया.

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने लाइव इंटेरैक्शन में कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले में इस वर्ष NEET की परीक्षा में 5.14% से अधिक बच्चों ने पंजीकरण करवाया है. NEET परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर उन्होंने कहा कि इसे टाला नहीं जा सकता है. नीट परीक्षा को ऑनलाइन कराने के विकल्प पर विचार किया जा सकता है.

Also Read: CJI एसए बोबडे की मां के साथ बड़ा फ्रॉड, केयरटेकर ने की 2.5 करोड़ की ठगी

शिक्षा मंत्री ने कहा कि दुनिया के कई देश भारत की नई शिक्षा नीति को अपने देश में लागू करना चाहते है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही कैंब्रिज विश्वविद्यालय ने भारत की नई शिक्षा नीति की प्रशंसा की और हमारे शिक्षा मंत्रालय और प्रधानमंत्री को बधाई दी. गौरतलब है कि कोरोना संकट में सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड परीक्षाएं कब होंगी, कैसे होंगी, जेईई मेन और नीट जैसी प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल क्या होगा, इन सब सवालों को लेकर विद्यार्थियों के बीच काफी कंफ्यूजन की स्थिति है.