‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Rahul Gandhi News: तीन दिन के ब्रेक के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने फिर पूछताछ शुरू कर दी है. सोमवार को दो पालियों में राहुल गांधी का प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के अधिकारियों के कई सवालों से सामना हुआ. नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले (National Herald Money Laundering Case) में बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राहुल गांधी को पांचवें दिन 21 जून को जांच में शमिल होने को कहा है. इतना ही नहीं, ईडी ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए समन किया गया है.
राहुल गांधी ने मनाया 52वां जन्मदिन
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के लिए राहुल गांधी आज यानी सोमवार को चौथे दिन ईडी के सामने पेश हुए थे और यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहेगा. इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने अपना 52वां जन्मदिन मनाया. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मंगलवार को फिर से जांच में शामिल होने और धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज कराने को कहा गया है.
Also Read: राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश की हालात के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार
13 जून से हो रही है राहुल गांधी से पूछताछ
राहुल गांधी पहली बार 13 जून को राष्ट्रीय राजधानी में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय में पेश हुए थे. इसके बाद से वह चार बार एजेंसी के समक्ष प्रस्तुत हो चुके हैं. कांग्रेस सांसद से अब तक 38 घंटे की पूछताछ की जा चुकी है. ईडी, यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय गड़बड़ियों की जांच कर रही है, जिसकी प्रोमोटर कांग्रेस पार्टी है. नेशनल हेराल्ड अखबार का स्वामित्व यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पास है.
ईडी ने 23 जून को सोनिया गांधी को बुलाया
इधर, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी ईडी ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है. सोनिया गांधी को 23 जून को ईडी दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा गया है. कोरोना संक्रमण की वजह से सोनिया गांधी पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें आज ही अस्पताल से छुट्टी मिली है. डॉक्टरों ने सोनिया गांधी को आराम करने की सलाह दी है.
भाषा इनपुट के साथ