मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार को छापामारी की. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अनिल देशमुख पर मनी लाउंडरिंग (Money Laundering) के मामले चल रहे हैं. इसी केस में नागपुर स्थित उनके तीन ठिकानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.

अनिल देशमुख को 2 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था, लेकिन महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री (Former Home Minister of Maharashtra) और एनसीपी नेता हाजिर नहीं हुए. उन्होंने अपने वकील के जरिये दो पन्ने की चिट्ठी जांच एजेंसी को भेज दी. ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि यह तीसरा मौका था, जब अनिल देशमुख ने ईडी के नोटिस को नजरअंदाज किया.

ईडी का दावा है कि अनिल देशमुख ने महाराष्ट्र का गृह मंत्री रहते ऑर्केस्ट्रा बार मालिकों से 4.70 करोड़ रुपये की रिश्वत ली. गृह मंत्री ने मुंबई के निलंबित असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (एसीपी) अनिल वाजे के जरिये यह रकम ली. हालांकि, अनिल देशमुख ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. एनसीपी नेता के वकीलों ने छापामारी की कार्रवाई को गलत करार दिया है.

Posted By: Mithilesh Jha