मिजोरम में महसूस किए भूकंप के झटके, पीएम मोदी ने की हर संभव मदद देने की बात
मिजोरम में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए, यह भूकंप मिजोरम के दक्षिण पश्चिम भाग में महसूस किए गए.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/earth-1-1024x533.jpg)
मिजोरम में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए, यह भूकंप मिजोरम के दक्षिण पश्चिम भाग में महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता 5.5 बताई जा रही है. यह भूकंप 4 बज कर 10 मिनट में महसूस किया गया है. हालांकि जानमाल की कितनी क्षति पहंची है इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन भूकंप आने के बाद वहां के लोग में डर बैठ गए. लोग उस वक्त सो रहे थे लेकिन जैसे उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए वो अपने नींद से जागकर घरों से बाहर निकल गए.
इससे पहले 21 जून को मणिपुर, असम, मेघालय में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.1 आंकी गई थी. लेकिन इस दौरान किसी भी शख्स के जान माल की हानि नहीं हुई थी. इससे पहले लगातार दो दिन जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जबकि ताजिकिस्तान के आस पास के इलाकों में भी 16 जून को भूकंप आया था. इससे ठीक पहले गुजरात में भी 15 जून को भूकंप आया था, उस वक्त उसकी तीव्रता 4.5 आंकी गई थी.
राष्ट्रीय राजधानी के क्षेत्र में पिछले दो महीनों के दौरान भूकंप के हल्के-हल्के कम से कम 13 झटके महसूस किए गए. यह असामान्य नहीं है. पिछले 20 साल में इस क्षेत्र में 600 से ज्यादा भूकंपीय गतिविधियां बाकायदा दर्ज की गई हैं. बता दें कि दिल्ली में लगातार कई दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए. लेकिन इस भूकंप तीव्रता कम थी इस वजह से कोई भी जान माल का नुकसान देखने को नहीं नहीं मिला था. दिल्ली में भूकंप की तीव्रता 2.1 आंकी गई थी.
पीएम मोदी ने भी भूकंप के स्थिति को देखकर कहा है कि मैंने मिजोरम के मुख्यमंत्री से बात की है. केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी.
Posted By : Sameer Oraon