बुधवार तड़के जम्मू-कश्मीर के कटरा शहर में एक बार फिर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया, जबकि डोडा जिले में 4.2 और 2.7 तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप कटरा के 81 किमी पूर्व पूर्व में 10 किमी की गहराई पर रात 2:20 बजे आया.


मंगवार को भी कांपी थी धरती 

इससे पूर्व मंगलवार को दिल्ली-NCR, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. मंगलवार को उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. भारत के अलावा चीन और पाकिस्तान में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये गए थे.

मंगलवार को 5.4 की तीव्रता से आया था भूकंप 

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया वहीं बुधवार को 4.3 तीव्रता मापी गई. पिछले 24 घंटे से भी कम समय में भूकंप का असर भारत के दिल्ली-एनसीआर, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ समेत कई शहरों में देखने को मिला.

भूकंप का चक्रवात बिपरजॉय से कोई संबंध नहीं

ओपी मिश्रा (निदेशक भूकम्प विज्ञान, दिल्ली) ने बताया कि दोपहर 1:33 बजे जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 रिक्टर स्केल का एक भूकंप आया. 5.4 की तीव्रता का भूकंप मध्यम से ताकतवर भूकंप की श्रेणी में आता है. कई क्षेत्रों में झटके महसूस किये गये हैं. 4 से 4.4 रिक्टर पैमाने तक के भूकंप की दोबारा संभावना बनी हुई है. इस भूकंप का चक्रवात बिपरजॉय से कोई संबंध नहीं है. इसी श्रीनि में आज भी जम्मू कश्मीर मे आए भूकंप को देखा जा रहा है.

Also Read: Earthquake: जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा में भूकंप के झटके, घर से बाहर भागे लोग