Earthquake today: शुक्रवार 27 दिसंबर, 2024 को जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. स्थानीय समयानुसार रात करीब 9:06 बजे श्रीनगर और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने एक्स पर एक पोस्ट में भूकंप की पुष्टि करते हुए कहा, ” 4.0 तीव्रता का भूकंप, दिनांक 27/12/2024 भारतीय समयानुसार 21:06:59 बजे. अक्षांश: 34.26 N, देशांतर: 74.44 E, गहराई: 10 किमी, स्थान: बारामूला, जम्मू और कश्मीर.” भूकंप का केंद्र 34.26 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.44 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर स्थित था.

अफगानिस्तान में था भूकंप का केंद्र

श्रीनगर और उसके आसपास के शहरों में शुक्रवार रात करीब 9:06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. शुरुआती खबरों में किसी भी प्रकार के नुकसान या क्षति की जानकारी नहीं दी गई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में 34.26 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.44 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था.

ये भी पढ़ें…

Nepal Earthquake Video : सुबह-सुबह भूकंप के झटके से हिला नेपाल

एक दिन पहले हरियाणा में आया था भूकंप

हरियाणा के सोनीपत में रिक्टर पैमाने पर 2.6 तीव्रता के भूकंप के एक दिन बाद यह घटना हुई है. जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने एक और भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 थी. भूकंप के झटके 36.49 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 71.27 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 165 किलोमीटर की गहराई पर आए थे. इस भूकंप का केंद्र भी अफगानिस्तान में था. उसमें भी जान-माल की कोई हानि नहीं हुई थी.