पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर शानदार गिफ्ट दिया है. आज धनतेरस से पहले राज्य सरकार की ओर से यह घोषणा की गयी कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है जो जुलाई 2021 से प्रभावी होगा.

अभी पंजाब सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत है जिसे सरकार ने 28 प्रतिशत करने की घोषणा की है. सरकार के इस फैसले का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर दोनों को मिलेगा.


Also Read: चुनाव से पहले पंजाब के लोगों को चन्नी सरकार का दिवाली गिफ्ट, बिजली की दरों में प्रति यूनिट 3 रुपये की कटौती

हाल ही में केंद्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की है जिसकी वजह से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 से 31 प्रतिशत हो गया है. कोविड 19 महामारी की वजह से देश में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि को रोक दिया गया था, जिसे जुलाई 2021 से बहाल कर दिया गया है.