ओडिशा स्थित बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा की गई छापेमारी में अब तक भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है. इसके बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. ये कंपनियां कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़ी हुई बताई जा रही है जिस वजह से बीजेपी लगातार निशाना साध रही है. इस बीच बीजेपी नेता और पार्टी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने धीरज साहू के पुराने ट्वीट को शेयर किया और कहा-Dhiraj Prasad Sahu has a dark sense of humour…मालवीय ने कांग्रेस सांसद के जिस ट्वीट को शेयर किया है उसमें 12 अगस्त 2022 नजर आ रहा है. इस ट्वीट में लिखा नजर आ रहा है कि नोटबंदी के बाद भी इतना काला धन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित है. मेरी तो समझ में नहीं आता कि लोग कहां से इतना कालाधन जमा कर लेते हैं? अगर देश में भ्रष्टाचार को कोई जड़ से खत्म कर सकता है तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है.

कितना हिस्सा कांग्रेस आलाकमान को लगातार भेजा जाता रहा है?

एक अन्य पोस्ट में अमित मालवीय ने लिखा कि मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि धीरज साहू के ठिकानों से कई हजार करोड़ रुपये बरामद हो सकते हैं…लेकिन सवाल यह उठता है कि इस पैसे का कितना हिस्सा कांग्रेस आलाकमान को लगातार भेजा जाता रहा है? राहुल गांधी, जिनके साथ धीरज साहू की घनिष्ठता जगजाहिर है, को इस पूरे प्रकरण पर सफाई देनी चाहिए है…आपको बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड जारी है. आयकर विभाग की टीम ने 6 दिसंबर को धीरज साहू के लोहरदगा, रांची और ओडिशा के कई ठिकानों पर छापा मारा था. 7 दिसंबर को धीरज साहू के ओडिशा के आवास से 30 अलमारियां मिली, जिसमें नोट भरे थे जिसका कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.


Also Read: धीरज साहू के 7 लॉकर और 10 कमरे खुलने बाकी, 500 करोड़ से अधिक कैश का अनुमान, BJP के बयान पर क्या बोली कांग्रेस

अविनाश पांडेय की प्रतिक्रिया मामले को लेकर सामने आई

इस बीच कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय की प्रतिक्रिया मामले को लेकर सामने आई है. उन्होंने कहा है कि सांसद धीरज साहू से उनसे जुड़े परिसरों से बड़ी मात्रा में मिली नकदी को लेकर स्पष्टीकरण मांगने का काम किया गया है. इसके साथ ही स्पष्ट किया कि धीरज साहू का यह निजी मामला है और पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है. आगे पांडेय ने कहा कि वह कांग्रेस के सांसद हैं. उन्हें आधिकारिक बयान देकर बताना चाहिए कि इतनी बड़ी राशि उनके पास कैसे आई.