क्पैज्रोञल पर जेल से बाहर निकले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने हनीप्रीत का नाम बदल दिया है. उन्होंने घोषणा की कि अब हनीप्रीत रूहानी दीदी के नाम से जानी जाएगी. बता दें गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी है हनीप्रीत.

हनीप्रीत से रूही दी

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने कहा, हमारी बेटी का नाम हनीप्रीत है. हर कोई उन्हें दीदी कहता है. इसलिए थोड़ी भ्रम की स्थिति बन जाती है. इसलिए उसका नाम रूहानी दीदी रखा है. इसका उच्चारण आसान करने के लिए ‘रूह दी’ किया है.

Also Read: जेल से बाहर आया डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, लेने पहुंची हनीप्रीत, तेज हुई राजनीति

पैरोल से बाहर आने के बाद ऑनलाइन प्रवचन कर रहे गुरमीत राम रहीम

पैरोल पर बाहर आया डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन सत्संग कर रहा है. उसे दो शिष्यों के साथ बलात्कार करने का दोषी पाया गया. कोर्ट ने उसे 20 साल की सजा सुनायी. फिलहाल डेरा प्रमुख को 14 अक्टूबर को 40 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था. उसके बाद डेरा प्रमुख रोहतक की सुनारिया जेल से बरनावा आश्रम गया.

चुनाव और गुरमीत राम रहीम का पैरोल

राम रहीम के पैरोल पर बाहर रहने का समय एक बार फिर क्षेत्र में कुछ चुनावों की तारीखों से मेल खा रहा है. इस वर्ष यह ऐसा तीसरा उदाहरण है. हरियाणा में अगले महीने पंचायत चुनाव और आदमपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. वह हरियाणा में 46 नगरपालिकाओं के चुनाव से पहले जून में एक महीने की पैरोल पर जेल से बाहर आया था. डेरा प्रमुख को पंजाब विधानसभा चुनाव से करीब दो हफ्ते पहले सात फरवरी से तीन सप्ताह की छुट्टी दी गई थी. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बड़ी संख्या में सिरसा डेरा के अनुयायी हैं.

गुरमीत राम रहीम सिंह ने संभावित उत्तराधिकारी के बारे में अटकलों को किया खारिज

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि सिरसा मुख्यालय वाले पंथ के प्रमुख के लिए उसके संभावित उत्तराधिकारी के रूप में कोई उभरेगा. राम रहीम ने कहा कि यह केवल मीडिया की अटकलें हैं. डेरा प्रमुख ने कहा कि वह इस पंथ का प्रमुख है और रहेगा, जिसके हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं.