‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Delhi Weather Update: उत्तर भारत से लेकर दिल्ली तक आधा भारत इस वक्त ठंड की चपेट में है. उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा काफी नीचे है और शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हवा चलते रहेगा और कयास लगाया जा रहा है कि ठंड और बढ़ सकता है. दिल्ली में आज शाम से ही कोहरा छाया हुआ है जिससे लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज 8 डिग्री से भी नीचे लुढ़क गया था. उम्मीद जताई जा रही है कि 6 जनवरी के बाद सामान्य होने के आसार हैं. मौसम विभाग का मानना है कि इस वीकेंड दिल्ली में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है और 4 और 5 जनवरी को कुहासे के साथ साथ ठिठुरन भी बढ़ सकती है. आज शाम से ही दिल्ली के अलग अलग इलाकों में कोहरा छाया है जिससे गाड़ियों की रफ्तार भी थमी नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें.. Bihar Weather: बिहार के 12 जिलों में अगले 48 घंटे तक छाया रहेगा घना कुहासा, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर और बिहार में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में घना कोहरा भी छाया रह सकता है. इस दौरान यहां तापमान भी गिर सकता है. कई राज्यों में धूप भी कई दिनों से नहीं निकला है जिससे लोग काफी परेशान हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही तापमान में बढ़ोतरी दिखेगी.
यह भी पढ़ें.. Weather Updates: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, छा रहा है घना कोहरा, हो सकती है बारिश