Delhi Weather Forecast: बारिश के कारण दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात, हर ओर ट्रैफिक जाम, IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Weather Forecast: दिल्ली में भारी बारिश के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. ट्रैफिक की गति धीमी होने से ट्रैफिक जाम जैसे हालात हो गए. सिकंदरा, विनोद नगर, आईटीओ समेत कई इलाकों में भारी बारिश से जाम की स्थित उत्पन्न हो गई. पानी भरे सड़कों पर गाड़ियां सरकती रहीं.

By Pritish Sahay | July 8, 2023 5:28 PM
an image

Delhi Weather Forecast: मानसून की फुहार से देश की राजधानी दिल्ली भीग रही है. तेज बारिश ने भीषण गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन कई इलाकों में भारी बरसात परेशानी का सबब बन गई है. बारिश से दिल्ली- समेत पूरे एनसीआर (NCR) में मौसम सुहावना हो गया है. वहीं, तेज बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई है. सड़कों पर पानी भर गया है. जिससे आम लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. दिल्ली में कई इलाकों में घुटनों तक पानी जाम हो गया है.

सड़कों पर रेंगते नजर आये वाहन
दिल्ली में भारी बारिश के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. ट्रैफिक की गति धीमी होने से ट्रैफिक जाम जैसे हालात हो गए. सिकंदरा, विनोद नगर, आईटीओ समेत कई इलाकों में भारी बारिश से जाम की स्थित उत्पन्न हो गई. पानी भरे सड़कों पर गाड़ियां सरकती रहीं. बारिश के बाद जलभराव और लंबा ट्रैफिक जाम से लोग दिनभर दो-चार होते रहे.

दिल्ली में 3 मिलीमीटर बारिश- मौसम विभाग

दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में आज यानी शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे खत्म हुई चौबीस घंटे की अवधि में कुल तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. शनिवार को दिल्ली में सुबह हुई बारिश से कारण कई यात्रियों को असुविधा हुई. उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.आईएमडी ने कहा है कि शनिवार को पूरे दिन दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जारी रहेगी दिल्ली में बरसात- IMD

आईएमडी के वैज्ञानिक ‘एफ’ एवं प्रमुख चरण सिंह ने मौसम को लेकर कहा है कि अगले 2 से 3 दिनों तक दिल्ली एनसीआर समेत उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में अच्छी बारिश होगी. हमने जम्मू-कश्मीर के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा और हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अत्याधिक बारिश का अलर्ट जारी किया है. हमने पंजाब, दिल्ली, हरियाणा के लिए भी अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के लिए हमने भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है.

Exit mobile version