नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष परवेज और सचिव इलियास को गिरफ्तार किया है. पुलिस सुत्रों के अनुसार इन दोनों पर कथित तौर पर शाहीन बाग में लोगों को फंड उपलब्ध कराने का आरोप है. दोनों की गिरफ्तारी शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में दोनों के लिंक मिलने पर की गयी.

इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने दानिश नाम के एक पीएफआई शक्स को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार शक्स ने पुलिस पूछताछ में यह खुलासा किया कि प्रतिबंधित संगठन पीएफआई न केवल सीएए विरोधी आदोलन में शामिल था, बल्कि हिंसा भड़काने में भी उसका हाथ था.

बता दें, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 23 से 25 फरवरी के दौरान भारी हिंसा हुई थी. जिसमें 52 लोग मारे गए और करीब 300 से ज्यादा लोग घायल हुए.