मुख्य बातें

DU Election Result Live Updates: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DU Election) चुनाव के लिए आज यानी शनिवार को मतगणना जारी है. सभी चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव तथा संयुक्त सचिव के लिए नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे. डूसू चुनाव के लिए 24 उम्मीदवार मैदान में हैं. डूसू चुनाव इससे पहले 2019 में हुए थे. कोविड-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 में चुनाव नहीं कराए जा सके थे, जबकि शैक्षणिक कैलेंडर में संभावित व्यवधानों के कारण 2022 में इसका आयोजन नहीं हो सका. वहीं, डीयू चुनाव को लेकर पुलिस ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.