नयी दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा में मामले में गिरफ्तार आप पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शाह आलम पर चांदबाग हिंसा में शामिल होने का आरोप है. वहीं अंकित शर्मा मर्डर केस में भी उसे पूचताछ हो रही है. गौरतलब है कि शाह आलम ने दगों के दौरान गोली भी चलाई थी.

बता दें, ताहिर हुसैन पर आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है. लेकिन ताहिर खुद को बार -बार निर्दोष बता रहा है. उसका कहना है कि अंकित की मौत से मैं खुद दुखी हूं और मेरे परिवार का कोई सदस्य उस वक्त वहां नहीं था

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में करीब 700 मुकद्यमें दर्ज किए गए है और करीब 2400 लोगों को पकड़ा गया है.