Delhi News: आबकारी नीति मामले में 21 मार्च से हिरासत में चल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी जल्द रिहाई के लिए नियमित जमानत याचिका भी दायर की थी. बता दें कि केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड आदेशों को चुनौती देते हुए उन्होंने जमानत की मांग की थी. इसके अतिरिक्त उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के 5 अगस्त के फैसले की आलोचना की थी. जिसमें यह कहा गया था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी न तो अवैध थी और न ही बिना किसी उचित आधार के थी क्योंकि सीबीआई ने उनकी हिरासत और रिमांड को उचित ठहराने के लिए “पर्याप्त सबूत” पेश किए थे. अब इस मामले में 20 अगस्त को सुनवाई होगी.

Also Read: Bangladesh Violence: बांग्लादेशी हिंदू छात्रों से मुलाकात करेंगे मोहम्मद यूनुस, हालात बदलने के आसार

21 मार्च से हिरासत में है केजरीवाल लोकसभा चुनाव के दौरान आए थे बाहर

बताते चलें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा 21 मार्च को हिरासत में हैं लिया गया था. परंतु मई में सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी. फिर 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी, यह स्वीकार करते हुए कि उन्होंने 90 दिन से अधिक समय जेल में बिताया है. परंतु फिर भी, उसी मामले में 26 जून को सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी के कारण वे हिरासत में ही रहे.

Also Read: Delhi Government: मनीष सिसोदिया फिर से बन सकते हैं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री, पर रास्ते में है एक रुकावट