दिल्ली आबकारी मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया. जिसपर बीजेपी ने आप पर पलटवार किया है. आप ने तिहाड़ में सिसोदिया की हत्या का आशंका जताया, तो बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने उल्टा केजरीवाल पर ही हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा दिया.

मनीष सिसोदिया के खिलाफ साजिश कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल?

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, दिल्ली की जेलें दिल्ली सरकार के अधीन आती हैं. वैसे में उनके अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया को जेल के अंदर जान का खतरा कैसे हो सकता है? क्या अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया के खिलाफ साजिश कर रहे हैं?

अरविंद केजरीवाल के कई राज जानते हैं मनीष सिसोदिया

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, क्या अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया को रहस्यों का खुलासा करने से रोकने के लिए उन्हें मारने की साजिश रच रहे हैं? ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि मनीष सिसोदिया को बीजेपी से खतरा है. मैं जेल अधिकारियों से मनीष सिसोदिया को सर्वोत्तम संभव सुरक्षा प्रदान करने की अपील करता हूं.

Also Read: ‘जेल में मिल रहा है चावल, रोटी, दाल’, जानें अपने साथ क्या लेकर मनीष सिसोदिया गये हैं तिहाड़

सिसोदिया को अन्य अपराधियों के साथ रखे जाने के आरोप को तिहाड़ जेल प्रशासन ने किया खारिज

आप ने सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और आरोप लगाया कि उन्हें अन्य अपराधियों के साथ रखा जा रहा है. जबकि जेल अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है. जहां उनकी जान को खतरा है. जेल प्रशासन ने कहा, सिसोदिया की सुरक्षा के लिए जेल नियमों के अनुसार सभी बंदोबस्त किये गये हैं. उन्हें जेल में रखने को लेकर किसी भी तरह का आक्षेप बेबुनियाद है.

आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर बोला हमला

वरिष्ठ आप नेता संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे सीबीआई तथा ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. सिंह ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है और पार्टी नेताओं को उनकी सुरक्षा की चिंता है. गौरतलब है कि सीबीआई ने दिल्ली में आबकारी नीति घोटाले के मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इस समय वह न्यायिक हिरासत में हैं.