‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Delhi Election 2025: पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज से चुनावी बिगुल फूंकेंगे. पीएम का कार्यक्रम रोहिणी के जापानी पार्क में होगा. इस रैली के माध्यम से पीएम मोदी दिल्लीवासियों को 4500 करोड़ से अधिक की बड़ी सौगात दे सकते हैं. इसके बाद पीएम मोदी 5 जनवरी का दिल्ली के पूर्वी इलाके में भी एक कार्यक्रम निर्धारित है.
सावरकर कॉलेज की रखेंगे आधारशिला
पीएम मोदी 3 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो नए परिसर के साथ साथ सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा पीएम दिल्ली मेट्रो के फेज 4 में रीठाल नरेला कुंडली लाइन का भी शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है. इस कार्यक्रम के लिए बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत, रामवीर विधूड़ी और योगेंद्र चांदौलिया को प्रभारी बनाया है. बात दें कि बीजेपी 1998 के बाद से दिल्ली में सरकार नहीं बना पाई है और इस बार पार्टी पूरी जोर आजमाइस में है.
यह भी पढ़ें.. ADR Report 2024: दिल्ली की सीएम आतिशी हैं सबसे अमीर महिला मुख्यमंत्री, जानें कितनी है संपत्ति
झुग्गीवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात
दिल्ली के झुग्गीवासियों को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है. पीएम मोदी डीडीए द्वारा निर्मित वजीरपुर में 1645 फ्लैट की चाबी झुग्गीवासियों को सौंपेंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी इस सौगात को चुनाव में भुना सकती है. इस कार्यक्रम को लेकर शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के सभी सात सांसदों के साथ बैठक भी की. बीजेपी का प्रयास है कि इस कार्यक्रम को भरपूर प्रसारित किया जाए.
यह भी पढ़ें.. Khel Ratna Award 2024: मनु भाकर सहित इन चार खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें.. Bihar Politics: नीतीश को लालू के ऑफर पर तेजस्वी का सामने आया बयान, पढ़िए जदयू सांसद ललन सिंह ने क्या कहा