‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक ऐसी भी सीट है जहां बीजेपी आज तक जीत हासिल नहीं कर पाई है. पूर्वी दिल्ली का कोंडली विधानसभा सीट पर बीजेपी का खाता नहीं खुला है. यह सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था जिसके बाद एक बार कांग्रेस को और फिर लगातार आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई है. इस बार इस सीट पर बीजेपी पूरी ताकत के साथ लड़ना चाहती है और जीत हासिल करना चाहती है.
कोंडली विधानसभा में AAP का रहा है दबदबा
दिल्ली के कोंडली विधानसभा में आम आदमी पार्टी का वर्चस्व रहा है. तीन बार से पार्टी लगातार जीत हासिल कर रही है. 2013 और 2015 में मनोज कुमार यहां से चुनाव जीते थे और 2020 में यहां से कुलदीप को जीत हासिल हुआ. कुलदीप कुमार को पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार भी बनाया था हालांकि वो जीत से काफ़ी दूर रह गए थे लेकिन इस बार पार्टी ने फिर से उनपर भरोसा जताया है और कोंडली से उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें.. नीतीश की पार्टी JDU ने NDA के साथ दिल्ली चुनाव लड़ने का किया ऐलान, अरविंद केजरीवाल को बताया ‘ढोंगी’
क्या है कोंडली का प्रमुख मुद्दा
कोंडली विधानसभा में मयूर विहार फेज तीन, राजीव कॉलोनी, मुल्ला कॉलोनी आदि इलाके आते हैं. इस विधासभा में सबसे बड़ा मुद्दा सड़क के अतिक्रमण है जिसको लेकर यहां के लोग परेशान रहते हैं. इसके अलावा गंदगी और ख़राब सड़कें भी प्रमुख समस्याओं में से एक हैं. कोंडली में पार्किंग भी एक बड़ी समस्या है जिसको लेकर लोग अकसर अपनी बात रखते आए हैं.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली में बिना CM फेस के क्यों उतरना चाहती है बीजेपी, क्या है इसके पीछे की रणनीति