मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनके परिवार के खिलाफ लंबे समय तक आरोपों की झड़ी लगाने वाले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा महाराष्ट्र सरकार की तौहीन बंद होनी चाहिए.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने शनिवार को बयान दिया कि अगले सप्ताह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी और उसकी गिरफ्तारी भी होगी. ये बातें उन्होंने मीडिया से तब कही, जब यह खबर सामने आयी कि ईडी के अधिकारी नवाब मलिक के यहां छापामारी कर सकती है.

एनसीपी के सीनियर लीडर ने कहा कि ईडी के अधिकारी मीडिया में कहते फिर रहे हैं कि वे मेरे घर पर रेड करेंगे. आज बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन के मामले में ईडी मेरे घर पर छापामारी करेगी. नवाब मलिक ने कहा कि इस तरह की खबरें मीडिया में फैलाने की बजाय वे सीधे मुझे हाजिर होने के लिए कह सकते हैं. मैं हाजिर हो जाऊंगा.

Also Read: नवाब मलिक के घर पड़ेगा ईडी और आईटी का छापा! महाराष्ट्र के मंत्री को सता रहा इस बात का डर

इसके साथ ही महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि ईडी को महाराष्ट्र सरकार की अवमानना नहीं करनी चाहिए. महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की साजिश बंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किरीट सोमैया ने मुझ पर आरोप लगाये हैं कि मैंने कुछ गड़बड़ी की है. वक्फ बोर्ड की जमीन के संबंध में उनका आरोप है.

नवाब मलिक ने कहा कि आप मुझ पर सिर्फ आरोप लगा रहे हैं. मैं किरीट सोमैया को बताना चाहता हूं कि अगले सप्ताह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी और उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Posted By: Mithilesh Jha