‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Death Threat To CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मुंबई पुलिस कंट्रोल सेल को मिली है. सेल को अज्ञात नंबर से मैसेज मिला जिसमें कहा गया है कि यदि योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन में CM के पद से इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे. इस धमकी के बाद से सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हो गई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को और भी दुरुस्त के साथ-साथ कड़ा कर दिया गया है. वहीं इस पूरे मामले की जांच में मुंबई पुलिस जुट गई है.
पिछले महीने हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
पिछले महीने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (baba siddiqui) की मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर हुआ था. हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर कई राउंड फायरिंग की थी. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनकी मौत हो गई. इसके बाद इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. मुबंई पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में कई लोगों को अरेस्ट किया है.
पप्पू यादव को मिली धमकी
इससे पहले बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस धमकी में पप्पू यादव को सलमान खान मामले से दूर रहने को कहा गया था. वहीं धमकी देने वाले व्यक्ति को राजधानी दिल्ली से अरेस्ट किया गया. जांच में पता चला कि धमकी देने वाला आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है.