‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Cyrus Mistry: जाने माने उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry Death) की मौत के बाद अब कई सवाल उठ रहे हैं. पुलिस एक-एक कर उन सवालों के जवाब तलाश रही है. इसी कड़ी में एक सवाल उनकी कार से जुड़ा है. दरअसल, जिस मर्सिडीज कार से उनका हादसा हुआ उस कार की सेफ्टी फीचर्स क्या थे इसपर विचार किया जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कार के डेटा को जर्मनी भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि कंपनी से कार का पूरा डाटा तैयार करने को कहा गया है.
इकट्ठा किए गये कार के डाटा: बता दें, हादसे के बाद जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने दुर्घटनाग्रस्त हुई उस कार के आंकड़े एकत्र किये हैं जिसमें उद्योगपति साइरस मिस्त्री बैठे थे और वाहन के डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी मौत हो गई थी.पुलिस ने कहा है कि मर्सिडीज कार के आंकड़ों का विश्लेषण किया जाएगा. वहीं कार के टायर प्रेशर और ब्रेक लिक्विड की भी जांच की जाएगी ताकि दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा सके.
बीते रविवार को हुआ था हादसा: गौरतलब है कि साइरस मिस्त्री जिस कार में सवार का वो बीते रविवार यानी 4 सितंबर को हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में मिस्क्षी की जान चली गई थी. कार में मिस्त्री के साथ तीन और लोग सवार थे. लेकिन महाराष्ट्र के पालघर स्थिति सूर्या नदी के ऊपर बने पुल पर उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में कार में पीछे बैठे मिस्त्री और जहांगीर की मौत हो गई.
मिस्त्री को आईं थी गंभीर चोटें: साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले को कार दुर्घटना में कई चोटें आई थीं. ब्लंट थोरैक्स ट्रामा के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. जेजे अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी कहा कि मिस्त्री को चोट के कारण शरीर के भीतर रक्तस्त्राव भी हुआ. बता दें, स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले कार चला रही थीं और उनके पति डेरियस पंडोले साथ वाली सीट पर बैठे थे. उन्हें भी काफी चोट आयी हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: टाटा ग्रुप के चेयरमैन चंद्रशेखरन की सैलरी “55.11 करोड़ सालाना, सायरस को मिलते थे 16 करोड़ रुपये