Cyclone Dana Tracker : चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण जनजीवन प्रभावित होता नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार, इसका प्रभाव ट्रेनों पर भी पड़ा है. छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) क्षेत्र के एक जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस, दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुर-सूरत एक्सप्रेस, पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस, पुरी-अजमेर एक्सप्रेस, पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस और पुरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रहेंगी.

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस और पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 25 अक्टूबर के लिए रद्द कर दी गई है. वहीं ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस एवं सूरत-ब्रह्मपुर एक्सप्रेस को 23 अक्टूबर को रद्द रहा. तूफान के कारण गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस को 22 अक्टूबर को रद्द रहा जबकि अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को एवं अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

Read Also : Cyclone Dana Alert: तूफान दाना झारखंड में भी मचाएगा तबाही, 24 से 27 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश, हाई अलर्ट जारी

चक्रवात 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकराएगा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चक्रवात के शुक्रवार तड़के उड़ीसा में भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच पहुंचने की संभावना व्यक्त की है. इसके बाद एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं. भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह एक दूसरे से लगभग 70 किलोमीटर दूर हैं. विभाग ने कहा है कि चक्रवात के पहुंचने की प्रक्रिया 24 अक्टूबर की रात से शुरू होने के आसार हैं जबकि यह 25 अक्टूबर की सुबह तक जारी रहेगी. चक्रवात के तट पर पहुंचने के दौरान दो मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान व्यक्त किया गया है. चक्रवात 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकरा सकता है.