मुख्य बातें

cyclone Amphan hit landfall live updates: अम्फान साइक्लोन ने खतरनाक रूप ले लिया है. पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश में हतिया आइसलैंड के बीच ये तूफान टकरा चुका है. इस महातूफान का असर अगले चार घंटे तक देखा जा सकेगा. शुरुआती जो तस्वीरें सामने आ रही हैं इसमें कोलकाता पूरी तरह अंधेरे में डूब चुका है. इसके अलावा पश्चिम बंगा और ओडिशा के 6 लाख लेागों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. कुछ वीडियोज में देखने को भी मिल रहा है कि तूफान 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जब टकराया तो तमाम पेड़ों, घरों और इलाकों को उड़ा दिया. और ज्यादा तस्वीरों और वीडियोज के लिए Prabhat Khabar के साथ इस Live Blog में बने रहिए…