मुख्य बातें

सुपर साइक्लोन अम्फान ने कल भारत में प्रवेश किया. ओडिशा के तटीय इलाकों में इस तूफान से भारी तबाही देखने को मिली. जगतसिंहपुर, केन्द्रापड़ा, भद्रक एवं बालेश्वर, इस चार जिलों में चक्रवात का असर खूब दिखा. तूफान के कारण कई जगहों पर बिजली खंभे गिर जाने से बिजली सेवा ठप हो गई है.
इसके अलावा कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं। पेड़ों को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। तूफान आने से पहले 1 लाख 37 हजार से अधिक लोगों को स्थानान्तरित कर लिया गया था. अम्फान तूफान के कारण झारखंड और बिहार के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. तूफान के कारण झारखंड के जमशेदपुर में दिनभर बारिश होती रही. आज भी झारखंड के कई शहरों में बारिश होने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर बिहार के मुजफ्फरपुर एवं उसके आस-पास के कई इलाकों में हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम का मिजाज बदल गया. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे. वहीं 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा बहती रही। इसके चलते लोगों में एम्फन तूफान की आशंका बनी रही. बुधवार का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरुवार को 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान की संभावना व्यक्त की है. गुरुवार को तापमान में दो डिग्री की गिरावट की संभावना है. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…