मुख्य बातें

देश-दुनिया में कोरोना वायरस (covid-19) का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. आज बिहार (Bihar) ) के पटना और मुंबई में दो मौत के साथ देश में मृतकों का आंकड़ा 7 हो चुका है. बिहार में पहली मौत के बाद हड़कंप की स्थिति है. कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में करीब 13 हजार से ज्यादा लोगों की जान चुकी है. इस संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें इटली (4800 से ज्यादा) में हुई हैं. चीन से आए इस वायरस से भारत में 396 से ज्यादा लोग संक्रमित है. ऐसे में एहतियात के तौर पर केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश में जनता कर्फ्यू लग चुकी है जो रात नौ बजे तक जारी रहेगा. कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट..