COVID Guidelines: मंडाविया के लेटर बम से हिल गई कांग्रेस, बीजेपी पर लगाया यात्रा को डिस्टर्ब करने का आरोप

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने केंद्रीय स्वास्थ्य ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, आज का कोरोना प्रोटोकॉल क्या हैं? ऐसा लगता है कि हमारे पास किसी भी अन्य सार्वजनिक समारोहों में लागू करने योग्य COVID प्रोटोकॉल नहीं हैं. भारत जोड़ो यात्रा पर अचानक इतना ध्यान क्यों दिया जा रहा है?

By ArbindKumar Mishra | December 21, 2022 11:49 AM
an image

चीन सहित दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया देश में कोरोना की स्थिति को लेकर हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. तो उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने की अपील भी कर दी. लेकिन मंडाविया के लेटर ने कांग्रेस में गुस्सा देखा जा रहा है. कांग्रेस ने भाजपा पर भारत जोड़ो यात्रा को डिस्टर्ब करने का आरोप लगाया.

कार्ति चिदंबरम ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने केंद्रीय स्वास्थ्य ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, आज का कोरोना प्रोटोकॉल क्या हैं? ऐसा लगता है कि हमारे पास किसी भी अन्य सार्वजनिक समारोहों में लागू करने योग्य COVID प्रोटोकॉल नहीं हैं. भारत जोड़ो यात्रा पर अचानक इतना ध्यान क्यों दिया जा रहा है?

भारत जोड़ो यात्रा से डर गयी है केंद्र सरकार : अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाए हुए है. आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा तरह-तरह के सवाल उठा रही है. क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?

Also Read: भारत में फिर से तबाही मचायेगा कोरोना? स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी से की यात्रा स्थगित करने की अपील

मंडाविया ने राहुल गांधी और अशोक गहलोत को लिखी चिट्ठी

भाजपा के तीन सांसदों द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चिंता जताए जाने का हवाला देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अनुरोध किया कि अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता तो वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निलंबित करने पर विचार करें. मांडविया ने अनुरोध किया कि मार्च के दौरान मास्क तथा सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने समेत कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए और टीके की खुराक लेने वाले लोगों को ही पदयात्रा में भाग लेने की अनुमति दी जाए. मंडाविया ने अपनी चिट्ठी में लिखा, कि मार्च में भाग लेने से पहले तथा बाद में, इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों को पृथकवास में रखा जाए.

Exit mobile version